बॉलीवुड की कोई फिल्म हो और वो विवादो में ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता। कोरोना काल से लेकर अब तक बालीवुड की शायद ही कोई फिल्म हो, जो विवादों की गर्म आंच से बच सकी हो। तो वहीं अब इस आंच मे सिक रही है बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की फिल्म। पठान नाम की फिल्म अभी रीलिज भी नहीं हुई है लेकिन इसके एक गाने ने तगड़ा बवाल मचा दिया है। आम जनता से लेकर राजनेताओं तक ने गाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है।गाने में दीपिका के पहने कपड़ों पर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर इसका विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर फैंस समेत इंडस्ट्री के कई लोग इस फिल्म के समर्थन में आ गए है….
यशराज फिल्म के बैनर तली बनी फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया। गाने के बोल बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण की केसरिया बिकिनी में किया डांस अब इस फिल्म के प्रमोशन का रंग उड़ा रहा है। दरअसल फिल्म का यह गाना विवादों में फंस गया है। गाने में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना रास नहीं आ रहा अब इस गाने के पर्दे के पीछे छिपे लोग भी सामने आए हैं और इस गाने को खास बता रहे हैं, ‘बेशरम रंग’ सिंगर शिल्पा राव का कहना है कि यह गाना सिर्फ दीपिका के कारण ही एडिक्टिव बन सका है, वहीं म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने इसे यूनीक करार दिया है….आखिर ‘बेशरम रंग’ गाने पर क्यों है विवाद, पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं, जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी..
मध्यप्रदेश में तीन दिन से बवाल, मध्यप्रदेश में फिल्म को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्यप्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं….उत्तरप्रदेश में हिंदू महासभा का विरोध, उत्तरप्रदेश के मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा से जुडे़ सदस्यों ने फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि फिल्म में भगवा कपड़े पहन कर सनातन धर्म को कमजोर दिखाने की साजिश की गई है। हिंदू महासभा का कहना है कि वे कोर्ट से इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेंगे…बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ केस, पठान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने शुक्रवार को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, एक्टर शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत 5 लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रॉसिक्यूशन के वकील का कहना है कि यह फिल्म जानबूझकर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इस मामले में 3 जनवरी सुनवाई होगी…
राजस्थान में थिएटर मालिकों को चेतावनी, राजस्थान के अलवर में हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म का दूसरे दिन भी विरोध जारी रखा। उन्होंने हाथों में पोस्टर ले रखे थे जिन पर लिखा था- पठान मूवी बहिष्कार करो- बहिष्कार करो। भगवा का अपमान नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी जारी की है कि किसी ने भी पठान मूवी दिखाई तो अंजाम ठीक नहीं होगा…छत्तीसगढ़ में गाना हटाने की मांग, छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट के नाम एक पत्र लिखा है। सुनील ने कहा कि बेशरम रंग गाना हटाए जाने पर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे…दो धड़ों में बंटा सोशल मीडिया , इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया भी दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है। कुछ लोग भगवा रंग की बिकिनी के संग बेशरम शब्द पर एतराज जता रहे हैं और फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ कुछ लोग एतराज जताने वाले ग्रुप की खिंचाई पर उतर आए हैं। यही नहीं अब सोशल मीडिया पर इस गाने का फनी वीडियो भी वायरल हो रहा है। बवाल इतना है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पुतले तक जलाए जा चुके हैं। आखिर इस गाने में ऐसा क्या है जो इस फिल्म की राह में इतने रुकावटें ला रही है…एमपी के होम मिनिस्टर ने जताया एतराज, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान स्टारर यशराज फिल्म्स पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज होने के बाद यूं ही सुर्खियां नहीं बटोर रहा है। 12 दिसंबर को रिलीज होते ही यह गाना मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजर में आ गया। उन्हें इस गाने के वीडियो में भगवा रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही दीपिका पादुकोण और बेशरम रंग का मेल पसंद नहीं आया..‘बेशरम रंग’ का सिंगर्स ने किया बचाव, ‘बेशरम रंग’ को विशाल शेखर ने कम्पोज किया है। इसें लेकर दिए एक इंटरव्यू में विशाल ददलानी का कहना था, ‘यह गाना अनोखा है’ इसमें अलग- अलग शैली का प्रभाव है, यह पुरानी स्केल मैलोडी है। जिसे मॉडर्न बीट्स के साथ जोड़ा गया है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इसे एक अलग स्तर पर ले जाना चाहते थे। साथ ही वे वीमन एम्पॉवरमेंट को भी दर्शाना चाहते थे। इस गाने को बनाने में सभी ने काफी मेहनत की है…

सोशल मीडिया पर आइ मीम्स की बाढ़, अब ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जहां लोग फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के एक स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ा रहे हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण के द्वारा किए गए स्टेप्स को लेकर काफी मजाक उड़ा रहे हैं और उस पर मीम्स बना रहे । इसी के साथ कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि इस गाने को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट कोरियोग्राफर को पान पराग लक्स चिंटू चिप्स अवॉर्ड मिलने की पूरी- पूरी गारंटी है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरी पसंदीदा दीपिका पादुकोण’ डायरेक्टर और कोरियोग्राफर सोच रहे थे, बैकग्राउंड डांस के डांस एक्ट बहुत ही फनी है। सब में माता आ चुकी है’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब आपको खुजली हो और आप कुछ ना कर सकें’।….शाहरूख खान ने विवाद पर क्या कुछ कहा, कोलकाता में एक कार्यक्रम को अटेंड करने पहुंचे शाह रुख खान ने पठान पर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया जाहिर की। एक्टर ने इस विषय पर कहा कि ‘दुनिया चाहे कुछ भी करें, लेकिन मेरे जैसा शख्स हमेशा पॉजिटिव रहेगा’। इससे पहले उन्होंने कहा था कि ‘दायरा काफी बड़ा है और मैंने कही ये पढ़ा है कि उसके बहुत ज्यादा इस्तेमाल से नकारात्मकता बढ़ती है’। उधर दूसरी तरफ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से एंकर ने पूछा कि सोशल मीडिया के विरोध को किस तरह से लेते हैं तो शाहरुख खान ने कहा कि वह झाड़ नहीं है इस तरह के छोटे-मोटे झोंकों से गिर जाएंगे। अब देखना होगा कि लोग उनके इस बयान को किस तरह से लेते हैं और किस तरह से रिएक्ट करते हैं क्योंकि जिस तरह से लाल सिंह चड्डा को सोशल मीडिया ने धराशाई कर दिया उसके बाद संभावना यही है कि पठान के मट्टी पलित होना तय है…बता दें कि 12 दिसंबर को रिलीज हुआ यह गाना अभी भी यूट्यूब में ट्रेंडिंग पर है। अब तक ‘बेशर्म रंग’ पर 6 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है। वहीं, इसे विशाल-शेखर की जोड़ी ने संगीत से सजाया है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।