पंचकूला/कंचन टीवी ब्यूरो

सरकार के स्तर पर सरपंचों को मनाने की कोशिश नाकामयाब हो गई। सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल (सरकार) किं तरफ एस सहमति नहीं बन सकी है। सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडरिंग को रद्द करने पर अड़ी है। पहले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और सरपंचों के बीच मीटिंग हो चुकी है। मगर यह भी असफल रही थी।

सएम आवास का घेराव करने जा रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज कर दिया। वहीं सरपंचों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके । इस में 100 से ज्यादा सरपंच व पंचायत सदस्य घायल हुए हैं। 10 से ज्यादा घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरपंच ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए पंचायत मंत्री के साथ भी बैठक हुई थी। मगर वह सिरे नहीं चढ़ी। इस पर एसोसिएशन ने एक मार्च को सीएम का घेराव का एलान किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह सरपंच और पंचायत सदस्य शालीमार मेला ग्राउंड में पहुंचने शुरू हुए थे। एक बजे तक भीड़ एकत्र हो गई। बनाए गए मंच से विभिन्न प्रमुखों ने सरपंचों और पंचायत सदस्यों में जोश भरा। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

करीब दो बजे बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया। हाउसिंग बोर्ड चौक तक सड़क पूरी तरह सरपंचों से भर गई। बाद में सरपंचों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। एक बार तो वे कामयाब हो गए थे और बैरिकेड खींच ले गए। पुलिस फिर से बैरिकेड को सरपंचों से छीन लाई और रास्ता बंद कर दिया।

ओएसडी से स्पष्ट पूछा- मुख्यमंत्री से बात करवाओगे या नहीं
नाराज सरपंचों को मनाने और मसले का समाधान निकालने के लिए ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचे। वहां पर पार्क में बैठकर बात की और सड़क खोलने के लिए मनाने का कोशिश कि।

दोबारा किया लाठीचार्ज,
ओएसडी कोई सकारात्मक समाधान होता नहीं दिखा तो सरपंचों ने फिर से चंडीगढ़ कूच के लिए किया। सरपंच बैरिकेड खींच ले गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस द्वारा वाटर कैनन का चलाया गया। लाठीचार्ज शुरू हुआ। लाठीचार्ज से सभी सरपंच दौड़ पड़े। कई गिर पड़े तो कई बचने के लिए इधर-उधर छिपने लगे। कुछ ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट तक पुलिस का लाठीचार्ज चलता रहा। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई। वहीं काफी प्रदर्शनकारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं।

मांग पूरी होने तक बैठे रहेंगे
सरपंचों की अगुवाई कर रहे रणधीर समैण ने बताया की सरकार ने उनके साथ जुल्म कीया है। जैसा सलूक मुख्यमंत्री के दरवाजे पर किया गया है, वैसा ही हम हमारे घर आने पर भाजपा और जजपा लीडरो के साथ करेंगे।