हरियाणा विधानसभा का हॉल नेताओं से पूरी तरह खचाखच भरा था, मौका था हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का… हरियाणा के पक्ष और विपक्ष के नेता पूरी तैयारी के साथ सदन मंे मौजूद थे… उम्मीद थी कि नए साल के आने से पहले कुछ नए फैसलों पर मोहर लगेगी.. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मुददों पर चर्चा होगी लेकिन हुआ कुछ उलट… हर बार की तरह इस बार भी सदन में गहमा गहमी थी, मुददों पर बहसबाजी थी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी था। आज के इस एसएनए में हम हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही और मुददो पर हुए गहमागहमी के बारे मे जानेंगे। ….
हरियाणा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान पहले और दूसरे दिन नशे व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा। जिस पर कि पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक.झोंक हुई थी। आज यानि सदन के दूसरे दिन भी सरकार और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिली। इसके साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार को घेरने की तैयारी की हुई थी।…पहले ही दिन भिड़े अनिल विज और अभय चौटाला, हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही के पहले ही दिन स्वास्थय मंत्री अनिल विज और इनेलो नेता अभय चौटाला सदन में भिड़ गए। मुददा था सोनीपत और पानीपत में जहरीली शराब से मौतों का। मौत के आंकड़ों को लेकर इनेलो के विधायक अभय चौटाला और प्रदेश के गृह मंत्री में तीखी नोंक- झोंक देखने को मिली। बता दें कि मंत्री अनिल विज ने सदन में जो आंकड़े रखे उसमें उन्होने बताया कि 2016 से अब तक प्रदेश में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत हुई है। जबकि इनेलो नेता ने तो गरजते हुए कुछ और आंकड़े सदन में सुना डाले। उन्होंने जो बताया वो वाकई हैरान करने वाला था। नेता अभय चौटाला की माने तो इस अवधि में 489 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने भी तुरंत पलटवार कर दिया और कह डाला कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और जिसने भी गलत आंकड़े दिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। फोटो खबरें आ रही हैं कि इस मामले में चार लोगों को सस्पेंड भी कर दिया गया है यह जानकारी प्रेस ब्रीफिंग में ज्ञान चंद गुप्ता स्पीकर विधानसभा हरियाणा ने दी है।…थानों की दलाली पर भी भड़के अभय चौटाला, सदन के पहले दिन इनेलो नेता के पास मुद्दों की भरमार थी। एक बार को तो जहां उन्होंने शराब के मुददे पर गुस्सा निकाला, तो वहीं दूसरी बार थानों के दलाली मामले पर भी भड़क गए। अभय चौटाला ने गरजते हुए कहा कि थानों के दलालों की लिस्ट सार्वजनिक कर सरकार कार्रवाई करे। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में पूरे प्रदेश में थानों की दलाली करने वालों की लिस्ट तैयार कराई है। फरीदाबाद जिले की लिस्ट में 45 दलालों के नाम हैं। इनमें अमर चेची और राजपाल नागर उर्फ मामा का नाम भी शामिल है। अभय चौटाला ने मंत्री अनिल विज से भी पूछा कि आप भी इनको जानते होंगे। फिर कंवरपाल गुर्जर को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा, आप तो जानते ही हैं। इनेलो विधायक ने मांग रखी कि इन लोगों की जांच कराई जाए कि आखिर ये लोग कौन हैं और सदन को बताया जाए आखिर ये किसके नजदीकी हैं। चौटाला ने मांग रखी कि पूरे प्रदेश की लिस्ट सार्वजनिक की जाए और इनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाए।…दूसरे दिन विपक्ष ने किया वॉकआउट,शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट भी किया। कुछ कांग्रेसी विधायक बेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर कमल गुप्ता और कुछ अन्य भाजपा विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। कुछ देर बाद विधानसभा स्पीकर के आग्रह पर दोनों पक्ष शांत हुए।…सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष के सवालों के दिए जवाब, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। बता दे कि सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार से बीपीएल, रोजगार व सरकारी भर्तियों के मुददों पर सवाल दागे थे। तो वहीं विपक्ष के उठाए सवालों का सीएम मनोहर ने जवाब दिया। सरकारी पोर्टल पर सवाल उठे थे, जिस पर उन्होंने कहा कि पोर्टल नया है चर्चा में कमियां सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार पोर्टल से अभी चार- पांच हजार भर्तियां हुई हैं। रोजगार पोर्टल की कमियां दूर की जाएंगीं। पक्की नौकरी या जरूरत पड़ने पर एक्सटेंडेड भी होंगें। टीचर भर्ती कें मुददे पर भी सीएम ने जवाब दिया और कहा कि बिना एसटेट के भी शिक्षकों को नौकरी दी है। नौकरी देने में स्थानीय स्तर को प्राथमिकता दी है। ऐसे ही कुछ अन्य सवाल थे जिनका जवाब सीएम मनोहर लाल ने दिया।.….हुड्डा ने कौशल निगम की भर्तियों पर उठाए सवाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को घेरने में पीछे ना रहे। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही है। कम वेतन में युवाओं का शोषण किया जा रह है। सरकार ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। हुड्डा ने ये भी कहा कि एचएससी और एसपीएससी की बजाए कौशल निगम से भर्ती कर रही है। हुड्डा ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की थी और कहा कि सरकार कच्ची नौकरियों की बजाए पक्की भर्तियां करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौशल निगम की नियुक्तियों में कोई पारदर्शिता नही है। कौशल निगम में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं।…हुड्डा ने सरकार को बताया अंधी और बहरी, सदन में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ने के रेट का मुददा उठाया और कहा कि भाजपा सरकार में गन्ना किसान परेशान है। हुड्डा ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार के रहते गन्ने के भाव में 165 फीसद बढ़ोतरी हुई थी। जबकि बीजेपी सरकार में 2 फीसदी प्रति वर्ष बढ़ोतरी हुई है। शुगर मिल के किसान बड़े परेशान हैं। खाद की कमी है। किसानों की समस्या सुलझ नहीं पाई है। कौशल रोजगार निगम भी ठेकेदारी को प्रोत्साहित कर रहा है। सरकार खुद ठेकेदारी कर रही है। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानो की समस्या को ना तो सुनती है और ना ही देखती है, ये तो अंधी बहरी सरकार है।…अभय चौटाला ने किया वॉकआउट, विधायक अभय चौटाला ने तीसरे दिन भी शराब घोटाले का मुद्दा उठाया और सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। बता दें कि इस पर स्पीकर ने चर्चा करने से इनकार कर दिया था और कहा कि मामला कोर्ट में है। इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है। जिसके बाद से अभय चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले का मामला कोर्ट में है, ये तो सभी को पहले से पता था। तब क्या आप सब सो रहे थे? सवाल एडमिट किया, तब क्यों नहीं बताया? आप इस मामले में चर्चा से भाग क्यों रहे हैं? इसी तरह के सवाल अभय चौटाला ने उठाए और सदन से वॉकआउट कर दिया….सीएम मनोहर ने कहा विपक्ष को दिखावे की बिमारी ,सदन में तीसरे दिन जब विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा था, तब ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने उठकर पलटवार किया और कहा कि विपक्ष को सिर्फ दिखावा करने की बीमारी लग गई है। सीएम मनोहर लाल ने बिना नाम लिए हुड्डा और अभय चौटाला को निशाने पर लिया और कहा विपक्ष बात नहीं कर रहा बल्कि बहस कर रहा है ओर इनको तो दिखावा करने की बिमारी लगी है।
नए विधायक भव्य बिश्नोई भी सदन मे बोले, तीसरे दिन नए नवेले विधायक भव्य बिश्नोई भी सदन में बोले। आदमपुर से भाजपा के विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने हल्के में बिजली कटौती की समस्या को सदन में उठाया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को जल्द फसलों का मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई। भव्य बिश्नोई ने कहा कि मुआवजे लेने के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। इसी के साथ भव्य ने पीने के पानी की कमी को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में पीने के पानी की कमी है। चंदन नगर में पीने की पानी की कमी और आदमपुर में दूषित पानी की समस्या बनी हुई है। कई गांवों में पीने के पाइप लाइन बिछाई जानी चाहिए।…अपनी ही सरकार पर नैना चौटाला ने उठाए सवाल
सदन के दौरान जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर था, तो वहीं सरकार की साथी जेजेपी की तरफ से भी सरकार पर सवाल उठे। बता दें कि जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने अपनी ही भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए। नैना चौटाला ने कहा कि कहा खुद की सरकार होते हुए भी शिक्षकों की कमी की बात करते हुए मुझे शर्म आ रही है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के जवाब को नैना चौटाला ने गलत बताते हुए कहा कि आपको टीचर्स की संख्या गलत दी गई है। उन्होंने कहा कि हंसावाद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है।