यह कैथल पुलिस है बरखुरदार, यहां जब तक बड़े साहब की झाड़ नहीं लगती, तब तक क्या मजाल है कि पुलिस कर्मचारी आरोपियों पर कोई कार्रवाई कर दें। आज कल कैथल पुलिस इसी तरह से काम कर रही है। अपना दायित्व भूल चुके पुलिस कर्मचारियों को जिम्मेदारी याद दिलाने के लिए खुद एसपी को झाड़ लगानी पड़ती है। बीते 8 सितंबर को आईटीआई गेट पर कुछ युवकों ने सरेआम तलवार व गंड़ासियां लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। लेकिन इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने से सिविल लाइन पुलिस कतरा रही थी। अब कैथल एसपी के आदेशों पर 20 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल तो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीआईडी टीम के साथ सिविल लाइन की पुलिस को भी जोड़ा गया है जो लगातार आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।